- कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में कोई कमी ना रहे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर में डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में की समीक्षा
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। हम शीघ्र ही सभी के सहयोग से प्रदेश में कोरोना को पूर्ण रूप से परास्त करेंगे। अस्पताल में कोरोना के इलाज की सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। प्रदेश में कोरोना की मृत्यु दर निरंतर नीचे जा रही है तथा हमारे प्रयास हैं कि कोरोना का हर मरीज स्वस्थ होकर घर जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्वालियर में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, मंत्रीगण श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, श्रीमती इमरती देवी, श्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, आयुक्त जनसंपर्क डॉक्टर सुदाम खाडे, पुलिस महानिरीक्षक श्री राजाबाबू सिंह आदि उपस्थित थे।